पीडीए जन चौपाल का हुआ आयोजन

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी 

चन्दौली 

आज PDA जन पंचायत कार्यक्रम के क्रम में ग्राम सभा मन्नापुर, मुगलसराय में कार्यक्रम आयोजित रहा, जैसा कि जनपद में पिछले 10 दिन से लगातार सेक्टर वाइज PDA जनपंचायत का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें अमरनाथ जायसवाल मोनू ने PDA परिवार को एक सूत्र में जोड़ने और इकट्ठा करने की बात कही, जैसा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर पूरे प्रदेश में PDA जन पंचायत का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिसका मकसद है कि गांव गांव गली गली जाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी, और आधी आबादी यानी हमारी माताएं बहने और अगड़े साथी जो हमारे साथ खड़े हैं, को जोड़ने का काम करें और बहुजन साथियों को जोड़ने का काम करें।
और जो बाबा साहब का अपमान भाजपा के गृह मंत्री द्वारा संसद भवन में किया गया है, उस अपमान का हम लोग कि सरकार का तख्ता पलट करके सरकार को सत्ता से बाहर करके ही बदला पूरा कर सकेंगे।
बाबा साहब का मिशन अधूरा अखिलेश यादव करेंगे पूरा।
अखिलेश यादव तेरी ने कमाई जो आपने PDA परिवार जगाई।
गुलशेर सिद्दीकी ने कहा बाबा साहब ने हम सभी को समानता का अधिकार दिया है शिक्षा का अधिकार दिया है आरक्षण का अधिकार दिया है और बीजेपी वाले इस संविधान को आरक्षण को खत्म करने पर लगे हैं।


हम बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबूलाल यादव  ब्लॉक प्रमुख, गुलशेर सिद्दीकी , चंद्रशेखर यादव , परवेज अहमद जोखू जी, वीरेंद्र यादव जी, गार्गी पटेल , अजीत यादव बब्बू , सुदामा यादव , इंद्रेश यादव , सुभाष बिंद , महेंद्र यादव माही , और कार्यक्रम के आयोजक रामेश्वर यादव प्रधान  के साथ पूरे गांव के सम्मानित जनता सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहें है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

एक नज़र

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x