घूमधाम से मना मां चकेश्वरी का वार्षिक श्रृंगार

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
चहनिया क्षेत्र स्थित लक्षमनगढ़ में मॉ चकेश्वरी माता का स्थापना दिवस व वार्षिक श्रृगार समारोह धूमधाम से हर्षोल्लास संग मनाया गया। रविवार की अलसुबह ग्रामीणों द्वारा मां गंगा बलुआ तट जाकर कलश यात्रा निकाली गयी तदुपरान्त मंदिर में पूजन अर्चन का कार्यक्रम शुरू कराया गया उसके उपरान्त अखण्ड हरिकीतर््ान का आयोजन किया। क्षेेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर भजन कीर्तन का सफल बनाने में जुटे रहे। तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सोनू सिंह, हनुमान पाण्डेय, रामकुॅवर यादव, पुनिल सिंह, नखड़ू मास्टर, जितेन्द्र गुप्ता, पिन्टू पाण्डेय, अशोक यादव, सोनू विश्वकर्मा, मुसाफिर पाठक सहित सैकड़ांे लेाग मौजूद रहे।