सब जग चल्लनहार ट्रस्ट द्वारा की गई कुर्सियां प्रदान


सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चन्दौली (सरदार रोशन सिंह)
पीडीडीयू नगर।(चंदौली)
नगर की समाज सेवी संस्था सब जग चल्लनहार ट्रस्ट द्वारा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर शवदाह करने आए लोगों के लिए कुर्सियां प्रदान की गई। इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जुनेजा उर्फ विक्की में बताया कि शव दाह करने दूरदराज से आए लोगों को मणिकर्णिका घाट पर बैठने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है कहीं सीढ़ियों पर लोग बैठते है तो कहीं गंदगी के कारण लोग बैठ भी नहीं पाते ऐसे में ट्रस्ट ने लोगो को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए कुछ कुर्सियों की पहली खेप भेजकर उन लोगों की सेवा की है। विक्की जुनेजा ने यह भी बताया कि आगे जरूरत पड़ने पर और कुर्सियां ट्रस्ट द्वारा भेजी जाएगी। ताकि मणिकर्णिका घाट पर आये लोगो को बैठने की असुविधा ना हो आपको बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में संस्था द्वारा शवों को ढोने के लिए एक वातानुकूलित”शव वाहिनी” वाहन की सेवा दी जा रही है जिसके माध्यम से अत्यंत गरीब लोगों को निशुल्क सेवा दी जाती है।प्रतिदिन शवों को लेकर वाराणसी जा रही शव वाहिनी से लौट कर आने वाले लोगों ने घाट पर होने वाली दिक्कतों के बाबत जब बताया तो ट्रस्ट ने घाट पर कुर्सियां भेजने का निर्णय लिया। जिसकी पहली खेप मणिकर्णिका घाट पर पहुंच चुकी है।इस दौरान संरक्षक शिव नाथ गुप्ता उर्फ पप्पू,उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल,महामंत्री डब्लू राय,कोषाध्यक्ष सागर गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।