बेरोजगार पर नए विडीयो एलबम हुआ रिलीज
सच की दस्तक न्यूज डेस्क राजस्थान
बेरोजगारी से होने वाले दुष्परिणाम पर जयपुर के राजेन्द्र कसाना और जीवन कौशिक ने एक मोटिवेशनल वीडियो एल्बम बनाया है जिसमें आवाज़ तानसेन की है और इस एल्बम में लीड रोल में जाकिर,पूजा माथुर और देवेन्द्र कुमावत ने निभाया है।इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे गरीब माँ बाप अपने बेटे को पढ़ाने और अच्छी नौकरी लगाने के लिये कर्ज़ ले लेते हैं लेकिन बेटा इंटरव्यू में फैल हो जाता है और आत्महत्या कर लेता है।इस वीडियो में पिता की व्यथा और माँ का बेटे के प्रति दुलार देखते ही बनता है।यह वीडियो 27 फरवरी को यूट्यूब चैनल पर लांच किया जाएगा।