अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी दिवस पर आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
डीडीयू जंक्शन पर अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी दिवस पर रेल यात्रियों को आरपीएफ़,बचपन बचाओ आंदोलन एवम मानवाधिकार समस्या एवम समाधान सहायता संघ,सासाराम द्वारा जागरूक किया गया
आरपीएफ़ के वरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण एवम मानवाधिकार समस्या एवम समाधान सहायता संघ,सासाराम व बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा डीडीयू जंक्शन पर अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी दिवस के अवसर पर रविवार को जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें नाबालिग बच्चों की तस्करी रोकने हेतु तथा बहला फुसलाकर ले जाने के वालो के बिरुद्ध सूचना देने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया एवं रेलवे परिसर/चलती गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 एवम बचपन बचाओ आंदोलन के टोल फ्री न 18001027222 पर सूचना देने हेतु जागरूक किया गया।
इनकी थी उपस्थिति
जागरूकता अभियान के दौरान महिला अवर निरीक्षक सरिता गुर्जर,अवर निरीक्षक जीउत राम यादव,सहायक अवर निरीक्षक गौतम सिंह ,आरक्षी अरुण कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव ,रामचंद्र यादव ,महिला आरक्षी मोनिका पद्दम ,संगीता देवी तथा मानवाधिकार समस्या एवम समाधान सहायता संघ,सासाराम के डायरेक्टर संजय कुमार गुप्ता तथा बचपन बचाओ आंदोलन के को ऑर्डिनेटर देशराज सिंह एवम चंदा गुप्ता शामिल रहे।