मुठभेड़ के दौरान हॉफ इनकाउंटर किशोर के हत्या के अभियुक्त का पुलिस ने किया
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
सैयदराजा दुधारी गाँव में चोरी के दौरान एक किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को लंगड़ा ऑपरेशन में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्यवाही सैयदराजा और चंदौली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त की फायरिंग से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी के दौरान हत्या के मामले में पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अभियुक्त ने अचानक एक दरोगा की पिस्टल छीन ली और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया। अचानक हुई इस घटना से पुलिस टीम में हड़कंप मच गया।अभियुक्त द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचा, जब कि एक पुलिस कर्मी को गोली के छर्रे लगने से चोट आई। स्थिति को गंभीर होते देख पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद सैयदराजा और चंदौली पुलिस की टीमों ने सेरूका गांव के समीप भारतमाला हाईवे के किनारे घेराबंदी कर दी।पुलिस ने अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन वह लगातार फायरिंग करता रहा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे काबू में लेकर हिरासत में ले लिया।घायल अभियुक्त और घायल पुलिस कर्मी को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है। घटना के बाद कुछ समय के लिए भारतमाला हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने स्थिति सामान्य होने पर सुचारु कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त चोरी के दौरान एक किशोर की हत्या के मामले में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ा दी है, ताकि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो।
