दो शराब तस्कर के साथ 8 लाख 50 हजार की शराब बरामद

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चन्दौली

पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली के पर्यवेक्षण मे शराब तस्करी गिरोह के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना सैयदराजा की पुलिस व जनपद चन्दौली की आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में शराब तस्करों द्वारा हरियाणा प्रांत से शराब लादकर बिहार बेचने हेतु ले जाया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर  मंगलवार को नौबतपुर एन एच 2 से भारी मात्रा मे विभिन्न ब्रांड की नाजायज अंग्रेजी शराब की बरामदगी करते हुए गिरोह के दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 213/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468,471 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त राकेश रोशन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामनरेश प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम कनपुरा थाना महुआ जिला वैशाली हाल पता एजी कॉलोनी जयप्रकाश नगर थाना राजीव नगर जिला पटना बिहार एवम  विमलेश कुमार यादव पुत्र महेंद्र प्रसाद यादव निवासी नॉर्थ जयप्रकाश नगर थाना राजीव नगर जिला पटना बिहार के रहने वाले हैं
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि पिछले कई माह से अवैध शराब का कारोबार हम लोग मिलकर कर रहे हैं । हरियाणा से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार ले जाकर बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x