पीपा पुल जाने वाले मार्ग पर गढ्ढा,लोगो मे आक्रोश
संच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
टाण्डाकला में पीपा का पांटून पुल शुरू तो करा दिया गया किन्तु पुल पर जाने वाले मार्ग पर जगह जगह गढ्ढो को भरा नही गया । जिससे आने जाने वाले लोगो को खतरा बना रहता है । जिसे लेकर लोगो मे आक्रोश ब्याप्त है ।
कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव दर्शन पूजन करने व क्षेत्र के लोगो को वाराणसी आने जाने के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा पीपा पांटून पुल का निर्माण करवाया । जो बाढ़ के दौरान 15 जून को हटा दिया गया था । आवागमन के लिए 23 नवम्बर गुरुवार को पुल शुरू करा दिया गया । किन्तु टाण्डा बाजार से गंगा पर बने पुल पर जाने वाले मार्ग को दुरुस्त नही कराया गया । घटवारी मां मन्दिर के पास से लेकर कई जगह गढ्ढे है जो भरा नही गया । दो पहिया व चार पहिया वाहन कभी भी इसमे गिरकर घटना घट सकती है । ग्रामीणों का कहना है कि पुल पर जाने के लिए
लोगो घटवारी माता मंदिर के पास से गुजरना पड़ता है जो कि बड़ा गढ्ढा है । यदि इसे दुरुस्त नही कराया गया तो बड़ी घटना घट सकती है । ग्रामीणों ने इसे विभागीय अधिकारीयो से दुरुस्त कराने की मांग की है ।