आर बी एस पब्लिक स्कूल में जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को दी मेमोरेबल पार्टी
सच की दस्तक न्यूज डेस्क
कर्मनाशा के कुल्हड़िया में स्थित आर बी एस पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा 9 के विद्यार्थियों के द्वारा अपने सीनियर्स को मेमोरेबल पार्टी देकर विदाई दिया गया।
इस अवसर पर कक्षा 9 के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें वर्तमान दौर में विद्यार्थियों के द्वारा पठन-पाठन और आधुनिक परिवेश परीक्षा में अच्छे नंबर लाने को लेकर हास्य नाटक मंचन किया गया ।साथ ही बच्चियों के द्वारा मेहंदी राचण लाग्यो व हैप्पी इंडिंग नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मिस मेमोरेबल अम्बिका और अंकुर को मिस्टर मेमोरेबल चुना गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के चेयरपर्सन ओम प्रकाश ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ।इसी क्रम में डारेक्टर गौरव सिंह ने आशीर्वचन देते हुए बच्चों से कहा कि आने वाले बोर्ड की परीक्षा में आप अच्छा प्रदर्शन कीजिये जहां भी आप को दिक्कत लगे आप अपने शिक्षक से सम्पर्क कीजिये।वही प्रिंसिपल हुमा जैदी ने कहा कि आप लोग बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करे यही कामना करती हूं। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के
वाईस प्रिंसिपल देवेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर नीरज,आकाश सिंह, जीशान,धनंजय ,मुलायम सिंह ,रवि सौरभ ,सरफराज, कृष्णकांत, मनोज उपाध्याय, कंचन,अनामिका नाजिया,शोभना पाण्डेय सुभाषिनी ,मनोजपराशर ,सुजीत ‘मयंक ‘ हनुमान, शैलेंद्र ; आदि शिक्षक उपस्थित थे।
Nice 👍