सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के समीप अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर रविवार को ट्रक और आटो में टक्कर हो गई। इसमें 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलुआ थाना के नौदर गांव निवासी फैयाज अहमद पत्नी सलमा बानो (40 वर्ष) अपने बेटे जलालुद्दीन (35 वर्ष), बेटी नरगिस (25 वर्ष) और बड़ी बेटी सीमा की 6 वर्षीय बेटी अतिबा के साथ पड़ाव स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। गांव निवासी मुहम्मद आमिर (35 वर्ष) आटो चला रहा था। सकलडीहा-अलीनगर मार्ग पर बथावर गांव के पास पहुंचा, तभी वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। ट्रक से टकराने के बाद आटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं आटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सकलडीहा सीएचसी भेजा गया। डाक्टरों ने 6 वर्षीय बालिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सलमा, जलालुद्दीन, नरगिस और चालक मुहम्मद आमिर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।