पालघर के आरोपियों को फांसी दे महाराष्ट्र सरकार
सच की डेस्क सोनभद्र
सोनभद्र।अलग पूर्वांचल राज्य स्थापना की मांग कर रहे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ट्वीट को रीट्वीट कर पालघर की घटना को अमानवीय घृणित घटना बताते हुए कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है जो पुरे देश को शर्मसार कर रही है । गिरीश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री महाराष्ट्र से शिघ्रातिशिघ्र कानूनी कार्रवाई पूरी कर आरोपियों को मृत्युदंड दिये जाने की मांग की और कहा की महाराष्ट्र पुलिस की उपस्थिती मे हुयी घटना महाराष्ट्र शासन व्यवस्था पर बड़ा सवाल भी है, जिसका जवाब आरोपियों को सजा देकर देने का समय है। बता दें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट कर कहा गया कि 2 साधुओं, 1ड्राइवर के साथ हुई घटना पर कार्रवाई की गई पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस शर्मनाक कृत्य के लिए आरोपियों को कठोर दण्ड दिया जायेगा।
दुखद घटना को सांप्रदायिक रुप देने की कोशिश कर रहे राजनैतिक लोगों पर अंकुश लगाने की भी जरूरत