20 वाहन सीज 50 का काटा गया चालान
सच की दस्तक सोनभद्र संगम पांडेय
सोनभद्र। रावटसगंज नगर मैं सोमवार को चल रहे लॉक डाउन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में सीटी सीओ राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर नगर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र चट्टी चौराहा काशीराम आवास, रोडवेज , धर्मशाला , चंडी तिराहा, महिला थाना तिराहा सहित कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान बिना पास व तीन सवारी नगर में घूमने निकले ऐसे मिले 20 वाहनों को सीज करते हुए 50 वाहनों का चालान काटा गया कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान कुछ लोगों जो भ्रमित होकर नगर में निकल गए थे कि जिले में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है तो कुछ सामान की दुकाने खुली होंगी वही जरूरी समस्याओं को देखते हुए उन्हीं लोगों को छोड़ा गया अन्यथा ऐसे घूमने आए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई टीम में कोतवाली एसएसआई व्यंकटेश तिवारि चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह महिला एसआई शिवानी मिश्रा रविंदर रवि कांत अभिषेक पांडे विद्याधर प्रियंका कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।