पुलिस कर्मियों को दुकान में बंद करने के मामले में करवाई

0

सच की दस्तक डेस्क सोनभद्र
संगम पांडेय
सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में स्थित दुकान में इस्पेक्तर समेत कुछ पुलिस कर्मियों को बंद करने के मामले में पुलिस ने दुकानदार समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। हालाकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ सकी थी। उल्लेखनीय है कि रामगढ़ बाजार में उमेश अग्रहरी उर्फ मक्खन द्वारा बिना परमिशन के दु्कान खोलकर समान बेचा जा रहा था। सूचना पर मौके पर इंस्पेक्टर सहित एक एसआई व सिपाही मौके पर जाकर दुकान बंद करवाने लगे । लेकिन तभी दुकानदार उमेश अग्रहरि अपने परिवार वालों के साथ मिलकर दुकान का शटर गिरा दिया । जिससे इंस्पेक्टर सहित एसआई व सिपाही दुकान के अंदर ही बन्द हो गए । सूचना के बाद मौके पर पन्नूगंज पुलिस पहुंचकर सभी को बाहर निकाला। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उमेश अग्रहरि व उनके तीन परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। शीघ्र ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x