ईओ के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा

0

सच की दस्तक डेस्क सोनभद्र संगम पांडेय

सोनभद्र। नगर पालिका परिषद सोनभद्र में प्रवेश वर्जित को लेकर सभासदों ने शुक्रवार को चेयरमैन का घेराव किया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन चेयरमेन वीरेन्द्र जायसवाल को सौंपा। उन्होंने पालिका प्रशासन ने धन की लूट करने और गरीबों को राशन न देने का आरोप लगाया। इस दौरान सभासदों का कहना था कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा मनमानी किया जा रहा है। शासन के आदेश के बावजूद गरीब परिवार को न तो 1000 हज़ार दिलाया गया, न ही उनको राशन किट दिया गया। गिने चुने लोगों को नगर पालिका द्वारा चिन्हित कर के सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसका विरोध किया गया तो अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने कहा कि आप लोग गेट के बाहर निकल जाएं। इस पर वहां मौजूद सभासद खफा हो गए। ईओ के इस रवैये पर खफा सभासदों ने विरोध दर्ज कराया। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा न तो जनता की समस्याओं का समाधान सुना जा रहा है। राशन किट वितरित व सैनिटाइजर के साथ भोजन लंच पैकेट वितरण अन्य सामानों वितरण में नगर पालिका प्रशासन द्वारा लूट खसोट किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल ने सभासदों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। इस मौके पर सभासद अरुण गुप्ता, बंदना, अमन वर्मा, संजय भारती, संध्या देवी, अनिता, विक्रम, पार्वती, रेनू जायसवाल आदि मौजूद रहे। इस सम्बंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी का कहना है कि लॉकडाउन को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है। मेरे द्वारा या किसी के द्वारा मौखित या लिखित आदेश या निर्देश नहीं दिया गया है कि किसको अंदर आना है, किसको नहीं आना है। जहां तक सामान वितरण व सरकारी सुविधाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की बात है तो उसकी जानकारी जिलाधिकारी तक अवगत कराई जा रही है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x