पूर्व प्रधान ने गरीबों को परोसा भोजन
सच की दस्तक बेस्ट सोनभद्र संगम पांडेय
सोनभद्र। सदर विकास खंड गोरारी ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान पंकज पांडे ने अपनी सालगिराह पर गरीबों को भोजन कराया। लाक डाउन की अवध में भोजन पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान श्री पांडे ने करीब 100 गरीबों को मुफ्त में भोजन कराया । इसके अलावा उनमें खाद्य सामग्री मसलन गेहूं ,चावल एवं सब्जी का वितरण किया। पूर्व प्रधान श्री पांडे ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से बढ़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। हम लाक डाउन की अवधि तक गरीबों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया है। किसी भी गरीब को भूखा सोना नहीं पड़ेगा। वही भोजन पाकर खुशी से झूम उठे गरीब लोगों ने पूर्व ग्राम प्रधान पंकज पांडे को हमेशा खुश रहने की ईश्वर से प्रार्थना किया। पूर्व प्रधान श्री पंकज पांडे द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य को लेकर चहुंओर चर्चा रही। लोगों का कहना रहा कि लाक डाउन की वजह से लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है ऐसी दशा में श्री पांडे द्वारा गरीबों में खाद्य सामग्री वितरित करना एवं गरीबों को भोजन कराना सराहनीय है। लोगों ने श्री पांडे को दिल से खुश रहने की ईश्वर से कामना किया।