वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अध्यक्ष ने पूछा कुशलक्षेम
सच की दस्तक डेस्क सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)
जहां पूरा देश कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लाक डाउन के दौरान भी लगातार भोजन पैकेट, राशन कीट, फेस कवर (मास्क) का वितरण कर रहे हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने बताया। उन्होंने बताया कि लाख डाउन के 20 वें दिन जनपद सोनभद्र के प्रभारी मंत्री डॉ सतीश त्रिवेदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोनभद्र के सभी मंडल अध्यक्षों से उनके मंडल का कुशल क्षेम पूछा। लाग डाउन के दौरान आम जनता को क्या कठिनाई हो रही है और कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को क्या सहयोग किया जा रहा है प्रभारी मंत्री ने मंडल वार सभी मण्डल अध्यक्षों से वार्ता कर समीक्षा की साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की स्थिति पर चर्चा की।भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने बताया कि कल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है, लाक डाउन को देखते हुए इस बार सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्चन व माल्यार्पण कर अंबेडकर जयंती मनाएंगे।