पहाड़ी पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हड़कंप
सच की दस्तक डेस्क सोनभद्र संगम पांडेय
सोनभद्र सदर कोतवाली रघुनाथपुर गांव के शिव पहड़ी पहाड़ी पर सोमवार को एक 45 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना के बाबत सदर कोतवाली इस्पेक्टर मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि शिव पहड़ी पहाड़ी पर मिले शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सका है। शव के पास से सल्फास की बोतल व सुसाइड नोट मिला है । हालांकि सुसाइड नोट पर उसका नाम व पता नहीं है। शव को संयुक्त जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।