गौरक्षा समिति विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी बने अवनीश मिश्र
मोनू कश्यप सीतापुर
सीतापुर।गौरक्षा समिति विश्व हिंदू परिषद की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष के आवास पर आयोजित की गई जिसमें संगठन को लेकर विचार विमर्श किया गया जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गली गली जाकर गौरक्षा के विशय मे बताये उपाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी ने कहा कि होने वाले कार्यक्रम के विषय पर चर्चा की अनीत मिश्र सत्यम त्रिवेदी आशीष बाजपेई गुड्डू शुक्ला राजकिशोर यादव आकाश राय डा वी के आयँ आदि उपस्थित थे।साथ ही जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह जी ने जिला मिडिया प्रभारी का दायित्व अवनीश मिश्र को दिया गया इनके मनोनयन पर जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह जिला उपाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी आशीष बाजपेई जिला महामंत्री अनीत मिश्र आकाश राय डाँ वी के आयाँ रमेश त्रिवेदी गुड्डू शुक्ला दिनेश त्रिवेदी सत्य म त्रिवेदी आदि कायँकताऔ ने हर्ष व्यक्त किया।