तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का हुआ समापन
सच की दस्तक न्यूज डेस्क
RBS विद्यालय में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। तीन दिवसीय समारोह 8,9 और 10 दिसंबर तक चला।शनिवार, को खो-खो, वॉलीबॉल, दौड़ , जम्प ,शार्ट थ्रो,पिरामिड एक्ट खेलो का फाइनल खेला गया।इ
स कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी परिधान में ड्रिल डांस कर खिलाड़ियों को के हौसले को बढ़ाने के साथ-साथ दर्शकों का भी मन मोहा।
ओ री चिराइयां फिर आना रे …..एक्ट द्वारा बालिकाओं ने दर्शकों को एक संदेश दे दिया कि लड़कियां भी बहुत कुछ कर सकती हैं इन्हें कैद में न रखें। इस एक्ट द्वारा बच्चियों ने दर्शकों की आंखें नम कर दिया, बच्चों की लाल पीली नीली हरी पोशाके बरबस ही भारतीय संस्कृति जो की अनेकता में एकता को दर्शाती हैं ,को आभास करा दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीपीओ अक्षय पांडेय जिला कैमूर ने कहा कि खेल सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि हमारे मस्तिष्क को भी स्वस्थ करता है
संस्था के फाउंडर ओम प्रकाश सिंह ने विनर खिलाड़ियों को प्राइज देकर सम्मानित किया ।संस्था की चेयर पर्सन श्रीमती चंपा देवी ने तथा जूही सिंह ने खिलाड़ियों के पास अपनी उपस्थिति द्वारा खूब हौसला बढ़ाया।
संस्था के डायरेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि चाहे जंग हो या पढ़ाई हो या फिर खेल हो बिना अनुशासन की सफलता मिल नहीं सकती। इस अवसर पर प्रिंसिपल श्रीमती हुमा जैदी ने कहा कि यह खेल प्रतिस्पर्धा के साथ दिलों को जोड़ता है ।संस्था के वाइस प्रिंसिपल देवेंद्र मिश्रा ने खेल में कोआर्डिनेशन की बारीकियों से खिलाड़ियों को अवगत कराया।
संस्था के कोऑर्डिनेटर मनोज पारशर ने खेल में समय की महत्ता को बताते हुए कहा कि खेल में सफल होने के लिए मेहनत के साथ टाइम मैनेजमेंट का होना भी जरूरी है समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम का संचालन मनोज उपाध्याय ने किया
इस अवसर पर मुख्य रूप से नेहा गिरी सुभाषिनी ,नाजिया, रीना ,सोनी ,अनामिका सिंह ,सौम्या ,रूबी प्रीति, खेल शिक्षिका ब्यूटी सिंह, खेल शिक्षक सरफराज ,महेंद्र तिवारी प्रदुम, शत्रुंजय ,कृष्णकांत ,आकाश ,शत्रुघ्न प्रभात जीशान, सौरव ,शुभम ,रवि मौर्या, शैलेंद्र ,सुभाष, अनिल सिंह, संदीप दुबे इत्यादि उपस्थित रहे।