हथियारों का ज़खीरा, ISI व आतंकी संगठन लश्कर से अतीक अहमद के सीधे तौर पर संबंध, रिमांड कॉपी से बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूर्व सांसद के रिकॉर्ड किए गए बयान का हवाला देते हुए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के खिलाफ चार्जशीट दायर की। दस्तावेज़ के अनुसार, अतीक के पाकिस्तान के आईएसआई और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ सीधे संबंध होने का दावा किया गया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा उनके बेटे असद को मुठभेड़ में मार गिराए जाने के कुछ घंटे बाद ही ये जानकारी सामने आई है। ,” चार्जशीट में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता के हवाले से कहा गया कि उसके पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि पाकिस्तान की आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से उसके सीधे संबंध हैं। पाकिस्तान से हथियार ड्रोन की मदद से पंजाब सीमा पर गिराए जाते हैं और स्थानीय कनेक्शन उन्हें इकट्ठा करते हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी इसी खेप से हथियार प्राप्त करते है।
कॉपी के मुताबिक अतीक का कहना है कि अगर उसे उन ठिकानों पर ले जाया जाए तो वह पैसा, हथियार और कारतूसों को बरामद करा सकता है। दस्तावेज़ में यह भी कहा गया है कि वह एक व्यक्ति को “घटना में इस्तेमाल किए गए पैसे और हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी” में मदद करने का वादा करता है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार दोपहर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रयागराज की एक अदालत ने उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में पांच दिन की पुलिस रिमांड भी मंजूर की।
सीजेएम अदालत का फैसला उस दिन आया जब उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि उन्होंने अहमद के बेटे असद और उसके एक सहयोगी को झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया है। असद और उसका सहयोगी दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। राजू पाल की 2005 की हत्या के एक प्रमुख गवाह की इस साल फरवरी में उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्डों के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उनके घर के बाहर हुई।