UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर सुनवाई आज- Bunty Pandey✍

0

UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर सुनवाई आज- Bunty Pandey✍✍✍

जय हिन्द साथियो

मैं बंटी पाण्डेय आप सभी लोगो को अवगत कराना चाहता हूँ 10 विवादित प्रश्नों को लेकर केस नंबर 3594/2020 कोर्ट नंबर 20 मेंं 1 नंबर पर Additional cause list में जस्टिस विवेक चौधरी जी की बेंच पर आज सुनवाई होगी। आपको अवगत करा दूँ कि अधिवक्ता अवधेश शुक्ला जी और प्रमोद पटेल जी ने 9 प्रश्न अति विवादित सिद्ध करा दिए हैं।जिसका हमारे पास साक्ष्य है।

दोस्तो आपको अवगत करा दूँ जज साहब 2 अंक कॉमन देने की चर्चा कर चुके है। जिसके दो विकल्प pnp ने सही माने है। वो ये प्रश्न है।1- अशनि शब्द है?
नपुंसक लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
उपयुक्त सभी
2- भारत मे थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?
उत्तराखंड
उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में
थार मरुस्थल में
झारखंड में

इन दो प्रश्न पर कॉमन नंबर मिलेगा।

मित्रो मेरी पूरी कोशिश रहेगी

बाकी जो 7 ग़लत प्रश्न है जिनके साक्ष्य हमारे पास मौजूद हैं, एवम कोर्ट में स्वीकारा भी गया है।उनमे ज्यादा से ज्यादा नंबर दिलवाने का प्रयास किया जाएगा जिसके साक्ष्य हम लोगो ने 3 किताबो से लगाये है उसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है। बहुत ही बड़ा धमाका 11 फरवरी यानी आज होने वाला है।अगर सुनवाई हुई तब क्योंकि आज लखनऊ कोर्ट में चुनाव भी है। सुनवाई लंच के बाद होने की उम्मीद है।फ्रेश केस सुनने के बाद हम लोगो के केस पर सुनवाई हो सकती है।

बड़ा सवाल याची को लेकर है याची बने या न बने । जज साहब के फाइनल जजमेंट के बाद ही पता चलेगा।ज्यादा उम्मीद याची लाभ मिलने की हो गयी है।

आपको बता दूं टेट 2019 में जो दूसरी फ़ाइल हुई है जिसका केस no 3659/2020 जो शैलेश कुमार & नायाब रिज़वी के नाम से है उसकी सुनवाई 12 फरवरी लगी हुई है । मेरी पूरी कोशिश यही रहेगी मित्रों जो भी केस की पहले सुनवाई हो उसमे लगकर अपने सभी भाइयो एवम बहनो को जीत दिला सकूँ।

#आपकेसंघर्षका_साथी

Bunty Pandey ✍✍✍संपर्क सूत्र 9716835455

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x