शिक्षक गोपाल कौशल अमृतसर में यूएसए द्वारा ‘स्मार्ट गुरु अवार्ड’ से सम्मानित-

0
हिंदी प्रभा पुस्तक का भी किया विमोचन
नागदा (धार) अमृतसर ( पंजाब ) नवोदय क्रांति भारत द्वारा नेशनल एकेडमी ऑफ फाईन आर्ट्स ऑटोडिरियम में भारत के सरकारी शिक्षकों के लिए आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में शासकीय नवीन प्रावि नयापुरा माकनी मध्यप्रदेश से प्राथमिक शिक्षक *गोपाल कौशल* को गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व नवाचार पर सुझावात्मक विचारों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया एवं गुरुस्थानम टेक्नोक्र्टिस्ट आईएओ,यूएसए द्वारा ” *स्मार्ट गुरु अवार्ड* ” से किंग्समीड स्कूल इंग्लैंड यूके की चाईल्ड साइकोलोजिस्ट रति चांदना,गुरुस्थानम टेक्नोक्सिट आईएओ यूएसए इवाल्यूशन कमिश्नर डॉ. योगेश चांदना,अंतरराष्ट्रीय आदर्श सेवा संस्कार अफ्रीका फाउंडर सोदानसिह तरार,सुभाष राबरा अस्सिटेंट कमिश्नर (एमएचआर डी ) , एनसीआरटी के शिक्षाविद डॉ. अजय बल्हारा ,नवोदय विद्यालय,नवोदय क्रांति परिवार संस्थापक संदीप ढिल्लों , पंजाब के उच्च शिक्षाधिकारी तरणहार जी ,अमृतसर जिले के तीनों सेक्टर के डीईओ कंवलजीत सिंह,डीईओ सलविन्दर सिंह ,डिप्टी डीईओ रेखा महाजन के करकमलों से सम्मानित किया गया ।
कौशल ने अपने नवाचारों को 22  राज्यों से आएं शिक्षकों,शिक्षाविदों  के बीच साझा किया और  इनकी उपस्थिति में राजस्थान के नवाचारी शिक्षक चैनाराम की हिंदी प्रभा पुस्तक का भी विमोचन किया गया । 
काफ्रेंस में नवोदय क्रांति परिवार द्वारा अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग,बाघा बार्डर आदि का भ्रमण करवाया गया ,जहां पर देश सेवा का पाठ भी पढाया
गया । 
तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों के साथ विचार विमर्श और प्रजेन्टशन प्रस्तुत किए गए ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x