हिमाचल प्रदेश में सिविल जज के पदों पर वैकेंसी
(1)
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) ने सिविल जज के 11 पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर नियुक्ति हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2019 के जरिए होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 जनवरी 2020 तक किए जा सकेंगे। पद, योग्यता आदि की जानकारी के लिए नीचे पढ़ें-
पद का विवरण-
सिविल जज 11 पद (सामान्य-08, ओबीसी-02, एससी-01)
योग्यताः बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त लॉ की डिग्री होना अनिवार्य है।
– अभ्यर्थियों का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
– हिमाचल प्रदेश की भाषा, बोला, रीति-रिवाज, परंपराएं जानना जरूरी है।
आयु सीमाः न्यूनतम 22 साल, अधिकतम 35 साल (आयु की गणना 05 जनवरी 2020 के आधार पर होगी), आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियामानुसार छूट मिलेगी।
वेतनमानः 27,700 से 44,700 रुपये
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये और ओबीसी, एससी/एसटी आदि आरक्षित श्रेमी के लिए 100 रुपये निर्धारित है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन की प्रक्रिया
-एचपीपीएससी की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाएं।
– खुद को रजिस्टर करने के लिए NEW USER SIGNUP HERE लिंक पर क्लिक करें।
– अपना नाम, ईमेल, मोबाइन नंबर आदि मांगी गई जानकारियां भरें और Create User टैब पर क्लिक करें।
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। उस पर दिए गए Click to Apply विकल्प पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से बेसिक रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा। यहां मांग गई सभी जानकारियां सावधानी से भरें।
– इसके बाद अपने पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
– इसके बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
– फिर से http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/ पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
– ऐसा करने से ONLINE APPLICATION FILING SYSTEM खुल जाएगा।
– फिर Application Form टैब पर क्लिक करें। पीडीएफ फॉर्मैट में आवेदन पत्र खुल जाएगा।
आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां भरने के बाद उसका प्रिंटआउट ले लें और उसे लिफाफे में डालकर संबंधित दस्तावेजों के साथ तय पते पर भेज दें।
आवेदन पत्र भेजने का पता
सेक्रेटरी, हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन, निगम विहार, शिमला- 171002
चयन की प्रक्रिया
– इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तीन परीक्षाओं से गुजरान होगा।
– सबसे पहले आयोग की तरफ से प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।
– प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शिमला, मंडी और धर्मशाला में होगा।
– प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देने के पात्र होंगे।
– मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
– इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 05 जनवरी 2020
प्री परीक्षा देने योग्य उम्मीदवारों की सूचीः 01 फरवरी 2020
प्रारंभिक परीक्षा की तिथिः 01 मार्च 2020
प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणाः 15 मार्च 2020
मुख्य परीक्षा की तिथिः 30 मार्च 2020
2)))हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
HPPSC Recruitment 2019-20 – हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ संबद्ध सेवा परीक्षा 2019 के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी, 2020 को समाप्त कर दी जाएंगी।
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
एचपीपीएससी अधीनस्थ संबद्ध सेवा परीक्षा 2019
पदों की संख्या : 74 पद
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 26 दिसंबर, 2019
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2020
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवार शैक्षिक योग्यताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आगे दी गई अधिसूचना देखें।
आवेदन प्रक्रिया :
इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना को जरूर पढ़ें। सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। जान लें किसी प्रकार की त्रुटि हो जाने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। उम्मीदवार समस्त जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को 15 जनवरी, 2020 तक पूरा कर लें।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।