बड़ी खबर :आज 04 फरवरी से हवा से बातें करेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
मेक इन इंडिया में बनाई गई वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच में 4 फरवरी को चलाने की तैयारी में है। इससे पहले नई दिल्ली से वाराणसी के बीच दो फरवरी को टाइम ट्रायल किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच ट्रेन को 8 घंटे में पहुंचाने का ट्रायल किया जा रहा है। ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी ट्रेनों के मुकाबले 45 फ़ीसदी ज्यादा रखे जाने की संभावना है। वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज ट्रेन होगी।
रेलवे के मुताबिक, 2 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली से सुबह 6:00 बजे वाराणसी के लिए रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर होते हुए इलाहाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज 10 मिनट का रखा गया है। इसके बाद ट्रेन मिर्जापुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।