मनबढ़ युवकों ने दो को मारपीट कर किया घायल
सच की दस्तक डेस्क सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के निपराज गांव में बुधवार को शाम दूध लेने गए गोरडीहा गाँव निवासी अभिषेक शर्मा व श्रवण शर्मा को निपराज के दबंग मनबढ किस्म के लोगों ने गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे से जम कर पिटाई कर दिया गया जिसमें अभिषेक शर्मा की अपाचे मोटरसाइकिल को भी बुरी तरह कुच तोड कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल अवस्था में अभिषेक ने घटना की सूचना डायल 112 को दिया था मौके पर पहुंची डायल 112 को देख मार पीट करने वाले सभी लोग मौके से फरार हो गए थे।वही आज शनिवार को मुलाकात के दौरान अभिषेक ने बताया कि डायड 112 के लोगों द्वारा मार पीट करने वाले मनबढो कि तलाश की गई थी लेकिन उनका पता नहीं चल सका।वहीं न्याय की गुहार लगाते हुए पिडित अभिषेक ने
तीन दिनों से सदर कोतवाली में लिखित तहरीर दिया है लेकिन पुलिस द्वारा अभी कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिसमें पीडित ने निपराज गाँव के पाँच लोगों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर दे रखीं है जुगलेश पटेल, तुलसी पटेल,विक्रम पटेल,अंजनी पटेल,पंकज पटेल पुत्रगण अज्ञात सभी लोग निपराज के ही निवासी हैं।जब सदर कोतवाली इस्पेक्टर मिथिलेश मिश्रा को फोन कर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपना फोन नहीं रिसीव किया वही इस घटना मे पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से गांव में तरह तरह कि कोतवाली पुलिस के बारे में बात करते हुए लोग दिखाई दिये और बातचीत के दौरान इन लोगों ने बताया कि पुलिस की कार्यप्रणाली पूरे मामले में संदिग्ध दिखाई दे रही है।
” ग्रामीण क्षेत्रों में फल फूल रहा हीरोइन का कारोबार”
इन दिनों लाँक डाउन के वजह से सदर कोतवाली क्षेत्र के निपराज, बहुआर, उरमौरा सहित दर्जनों गांव में हीरोइन का कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है, और हीरोइन के नशे में धूत हिरोइन पिने वालो ने आए दिन राहगीरों को मारपीट कर लूट व छिनैती जैसी घटना को अंजाम देते रहते है।ऐसे में हिरोइन तस्करों पर पुलिस द्वारा नकेल नही कसी गई तो स्थित दिन पर दिन बत्तर होती जाएगी। और कितने घर परिवार बर्बाद हो जाएंगे।