WhatsApp में जुड़े ये नए फीचर्स, डार्क मोड भी जल्द आएगा

0

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कुछ नए फीचर्स आए हैं. ये फीचर्स iOS यूजर्स के लिए हैं यानी ये आईफोन  और आईपैड में मिलेगा. ये नए फीचर Version 2.19.100 में मिलेगा. दरअसल नए फीचर के तहत यूजर्स चैट्स में से ही मीडिया फाइल्स को एडिट करके फिर से सेंड कर सकते हैं.

नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप नोटिफिकेशन से डायरेक्ट ऑडियो प्ले किए जा सकेंगे. आईफोन में वॉट्सऐप यूज करने वाले यूजर्स WhatsApp कैमरा के फॉन्ट के स्टाइल को बदला जा सकता है. इसके लिए  T आइकॉन टैप करना होगा.

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp में जल्द ही कई अलग अलग मोड्स आने वाले हैं. इसमें डार्क मोड भी शामिल होगा.  हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि ये ब्लू शेड में होगा और पूरी तरह से डार्क नहीं होगा.  कंपनी ने Android के लिए 2.19.275 वर्जन का अपडेट सबमिट किया है.

Android के लिए WhatsApp एक खास फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है. इसके तहत मैसेज कुछ समय में खुद से गायब हो जाएंगे. इस तरह के फीचर पहले से कई इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स में दिए जाते हैं. फेसबुक मैसेंजर के सीक्रेट मोड में भी ये फीचर दिया गया है. इसके तहत आप जैसे ही मैसेज करेंगे और जिसे मैसेज भेज रहे हैं उसने पढ़ लिया तो यह गायब हो जाएगा. इसके अलावा आप इसमें टाइमर भी सेट कर सकते हैं.

Disappear Message का ये फीचर शुरुआत में ग्रुप चैट्स के लिए दिया जाएगा. यहां  ग्रुप सेटिंग्स में जा कर आप ये सेट कर पाएंगे की मैसेज कब खत्म होना चाहिए. यहां 5 सेकंड और 1 घंटे का ऑप्शन मिलेगा. नोट करने वाली बात ये है कि आप किसी एक खास मैसेज के साथ ये टाइम लिमिट नहीं सेट कर पाएंगे, ये पूरे चैट्स के लिए होगा.

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x