लोगों की दोमुही बातें समझ नहीं आतीकाफिर है "प्रवीण"
फरेबी मुलाकातें समझ नहीं आतीबैठा हूँ जिनके पास
उनके इरादे समझ नहीं आतेशतरंज के माहिर हैं लोग
मुझे पयादे समझ नहीं आतेप्यार मुनकिन नहीं आज तो
हसरत समझ नहीं आतीदुश्मन सुना आज है
अब ये नफरत समझ नहीं आतीअभिनय करते सब
मुझे मेरा किरदार समझ नहीं आताकरने लगूँ नफरत तो
फिर प्यार समझ नहीं आताबड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलते लोग
समझ नहीं आतेकोई तरसे रोटी को
उनके 56 भोग समझ नहीं आतेफुटपाथ पर मुस्कुराते चंद ख्वाब
समझ नहीं आतेकागज़ पर लिखे झूठे जवाब
समझ नहीं आतेचमचे देखकर शहर में
हुजूर समझ नहीं आतामुठ्ठी भर राख होना है फिर
ये गुरूर समझ नहीं आताअँधेरा घना हो तो
फिर चाँदनी रात समझ नहीं आतीपैसों में बिकता सब है
तो कोई बात समझ नहीं आतीकिसने बनाया
ये विचित्र संसार समझ नहीं आतापाखंड के समाज में
दो लब्ज प्यार समझ नहीं आताइंतजार करती गीली आँखें
ये आस समझ नहीं आतीसूखे लब देख रेगिस्तान में
ये प्यास समझ नहीं आतीहिफाजत करे कौन?
कोई पहरेदार समझ नहीं आतादेह बेच कर पोषण !!!
ये कारोबार समझ नहीं आताखाली हाथ गया
विश्वविजेता सिकंदर समझ नहीं आताकितने राज छुपाये बैठा
ये समंदर समझ नहीं आतापत्थर के मकानों में बैठा
भगवान समझ नहीं आताखाली पेट बचपन तो
फिर इंसान समझ नहीं आतालोगों की दोमुही बातें
समझ नहीं आतीकाफिर है "प्रवीण"फरेबी
मुलाकातें समझ नहीं आती-प्रवीण माटी