शराब छोड़ा राजा, दूध पिया ताजा के स्लोगन के साथ गायत्री परिवार द्वारा निकाली गई रैली
सच की दस्तक डिजिटल डेस्क चंदौली
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार ने नशा मुक्ति हेतु रैली निकाली और इसके माध्यम से कोरोना काल में युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की सलाह देने का प्रयास किया।
व्यसन मुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत गायत्री परिवार के दीनदयाल उपाध्याय नगर द्वारा शनिवार की शाम को कोविड के नियमो का पालन करते हुए रैली निकाली गयी।
नशा मुक्ति के स्लोगन के साथ गायत्री परिवार की सदस्यों द्वारा गायत्री शक्तिपीठ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित पराहूपुर से निकाली गई। जो नगर भ्रमण करने के बाद पुनः पराहुपुर गायत्री शक्तिपीठ में जाकर समाप्त हुई।
इस रैली का मुुख्य उद्देश्य सिगरेट ,शराब, अफीम, चरस, गांजा, भांग, स्मैक आदि नशे की सेवन से शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान होता है इसका संदेश देना था ।साथी ही यह भी बताना था कि नशीली दवाएं देश के युवाओं को अंदर से खोखला कर रही है। इसके सेवन से हजारों जिंदगियां बर्बाद हुई है। रैली में मंडली शराब छोड़ा राजा दुध पीया ताजा को गाने के रूप में लेकर गाते हुए चल रही थी।
,
इस रैली में मुख्य रूप से राजेंद्र श्रीवास्तव , नरेंद्र मिश्रा , उदय नारायण उपाध्याय , मनोज उपाध्याय , प्रदीप , गायत्री , मीरा ऊषा , रमीता , सुनीता , अर्चना मिश्रा आदि उपस्थित थे।