AMU के शिक्षकों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, वित्तीय संकट से निकालने लिए आग्रह किया

0

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शिक्षकों ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह संस्थान के विजिटर के रूप में इसे ‘‘अभूतपूर्व’’ वित्तीय संकट से निकालने लिए हस्‍तक्षेप करें। राष्‍ट्रपति को शनिवार को भेजे गए पत्र में एएमयू टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि विश्‍वविद्यालय के हजारों पेंशनभोगियों को इस महीने अपनी पेंशन के आधे पैसे मिले हैं जिससे उन्‍हें गंभीर वित्तीय संकट और कठिनाई का सामना करना पड़ा है।

संगठन के सचिव प्रोफेसर नजमुल इस्‍लाम ने मीडिया को बताया कि एएमयू को इस बार वेतन और पेंशन के बजट में निर्धारित राशि से 17 करोड़ रुपये कम मिले हैं।

बजट कम मिलने से पेंशनभोगियों के अलावा शोधकर्ता और अन्‍य सभी कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने इस संदर्भ में कहा कि उन्होंने इस संकट से निकलने के लिए आवश्‍यक कदम उठाए हैं तथा धैर्य और संयम से इस समस्‍या का समाधान किया जाएगा।

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x