‘अनमोल शाखा’ ने बड़ी माता मंदिर में चलाया सफाई अभियान

0

कल अक्षय तृतीया पर मां भद्रकाली मंदिर का धूमधाम से मनेगा स्थापना दिवस

एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा कोरोना काल के समय विगत वर्ष-2021 में सैकड़ों वर्ष प्राचीन भद्र काली माता मूर्ति की स्थापना भव्य मंदिर के रूप में पढ़ीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर प्रांगण में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कराई गई थी, समिति द्वारा मंदिर का वार्षिक स्थापना दिवस कल दिनांक 3 मई 2022 दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे से हवन, पूजन, भजन व प्रसाद वितरण के साथ विधि विधान से बड़ी माता मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा.

स्थापना दिवस आयोजन से पूर्व जूनियर शाखा अनमोल के सदस्यों द्वारा बड़ी माता मंदिर प्रांगण में आज दिनांक 2 मई दिन सोमवार को प्रातः 6 बजे से सफाई अभियान चलाया गया।

शाखा के सदस्यों ने समूचे मंदिर की साफ सफाई, व मंदिर में स्थापित समस्त मूर्तियों की गंगाजल से धुलाई आदि का अभियान चलाया गया, अनमोल शाखा के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शाखा द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रमुख धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाता है, उन्होंने बताया कि साफ सफाई रहने से बीमारियों नहीं फैलती है, वातावरण स्वच्छ व निर्मल रहता है, जबकि धार्मिक स्थलों में पूजा दर्शन के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलती है।

शाखा द्वारा सफाई अभियान अनवरत जारी रहेगा। सफाई अभियान में प्रमुख रूप से मनीष पुरवार हीरू, शाखा के पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता, रामचंद्र सोनी, यश गुप्ता, अजय पोरवाल, रजत पुरवार आदि सदस्य मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x