कश्मीर का मसला हुआ समाप्त, अब पीओके पर हो बात: दरगाह दीवान

राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन अली खान ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर सोमवार को कहा कि
आज का दिन देश के लिए है ऐतिहासिक दिन है।जैनुल आबेदीन अली खान ने आगे कहा कि इस दिन को स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने पर संसद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बधाई भी दी।
दरगाह के दीवान ने कहा कि, अब बात केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर होगी और अब जम्मू-कश्मीर का मसला समाप्त हो गया है।
खान ने कहा, अस्थाई अनुच्छेद 370 को हटाकर सरकार ने जनता से किए वादे को पूरा कर दिया है। उन्होंने लद्दाख पर सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि, कश्मीर के लिए अब तरक्की के रास्ते खुल गए हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह मसला आज से खत्म हो गया है। दरगाह के दीवान ने कहा, आज पूरा देश सरकार के साथ है और प्रवासी भारतीय भी इसका स्वागत कर रहे हैं।