चंदौली : कैलाशपुरी मोड़ पर स्कूटी तथा मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में 3 लोग घायल
सच की दस्तक डिजिटल डेस्क चन्दौली
जनपद चंदौली की मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कैलाशपुरी मोड़ के पास स्कूटी तथा मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
सच की दस्तक को मिली जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कैलाश पुरी निवासी मुकुंद सेठ बाजार से अपने घर लौट रहे थे। तभी कैलाशपुरी मोड़ के पास बनारस की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवारों ने मुकुंद सेठ की स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े ।मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को स्थानीय क्षेत्र के कैलाशपुरी स्थित एक अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। मुकुंद साथ हालत गंभीर होता देख अस्पताल के चिकित्सक ने उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक प्रतिष्ठित नगर सर्राफा व्यवसायी मुकुंद सेठ की हालत गंभीर नी हुई थी ।
वहीं दूसरी तरफ अन्य दोनों चोटिल प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने अपने कस्टडी में ले लिया है पूछताछ जारी है दोनों मोटरसाइकिल सवार कहां के रहने वाले हैं अभी इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।