एक विचित्र पहल द्वारा मिट्टी व प्लास्टिक के शकोरे बाँटे गये
तपती धूप को दृष्टिगत रखते हुए लोगों की छतों पर पक्षियों हेतु पीने के पानी की व्यवस्था कराई गई
एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी द्वारा आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार को शाम 4 बजे ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए मोहल्ला सत्तेस्वर व तिलक नगर में पशु-पक्षियों को पीने के पानी हेतु मिट्टी व प्लास्टिक के शकोरों का निःशुल्क वितरण किया गया।
महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई ने बताया कि तपती गर्मी में हम लोग तो अपनी आवश्यकता के अनुरूप अपने-अपने घरों में स्वेच्छा से तरह-तरह के व्यंजन व ठंडे पानी का भरपूर उपयोग कर रहे हैं, दूसरी ओर निरंतर बढ़ते हुए तापमान में बेजुबान पशु-पक्षी पानी के अभाव में तड़प रहे हैं, तुलसी शाखा की प्रभारी बबिता ने कहा कि “जल ही जीवन है” उन्होंने जागरूक व दयावान प्राणियों से अपने-अपने घर की छतों पर मिट्टी व प्लास्टिक के बर्तनों, बाल्टी, भगोना आदि में पानी भरकर रखने की अपील की है, ताकि आसमान में भ्रमण कर रहे पक्षियों को पीने के पानी से राहत मिल सकेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा की कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, अनीता पोरवाल प्रीती पोरवाल, रजनी गुप्ता, एकता गुप्ता, मधु शर्मा, बबिता पुरवार, सीता पोरवाल, लक्ष्मी वर्मा, गीता तिवारी, मिथिलेश द्विवेदी, रजनी पुरवार, प्रेमलता गुप्ता, सुमन पोरवाल, शकुंतला मिश्रा, मीना चड्ढा, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, सभासद छैया त्रिपाठी, अखिलेश पोरवाल आदि आधा सैकड़ा सदस्य मौजूद रहे।