राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और पीएम मोदी के कल परौंख आने पर पूर्वनिरीक्षण करते स्वंय सीएम योगी

महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द जी तथा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कल जनपद कानपुर देहात के ग्राम परौंख में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों का निरीक्षण करते योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश। उन्होंने सुनिश्चित किया की प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति जी की सुरक्षा में कोई ढ़ील नहीं होनी चाहिए और अन्य कार्यक्रम भी पुख़्ता हों। तथा आमजन को भी दर्शन और वक्तव्य सुनने का पूरा मौका मिले।
माननीय राष्ट्रपति आदरणीय श्री राम नाथ कोविन्द जी तथा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कल जनपद कानपुर देहात के ग्राम परौंख में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों का निरीक्षण किया।
इसके पूर्व यहां स्थित पथरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर लोक-कल्याण की कामना की। pic.twitter.com/MuotO3LwaJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 2, 2022
इसके पूर्व यहां स्थित पथरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर लोक-कल्याण की कामना की।