CTET result 2019: CBSE ने जारी किया सीटीईटी रिजल्ट
CTET Result 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले परीक्षार्थियों की आंसर की जारी हुई थी। ऐसे में उम्मीदवारों को अब नतीजों का इंतजार था। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आसंर की के बाद सीटीईटी परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटेट परीक्षा का रिजल्ट (CTET Result) परीक्षा के बाद 6 सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे।
CBSE ने रिकॉर्ड समय में सीटीईटी रिजल्ट ( CBSE CTET Result 2019 ) जारी कर दिया है। परीक्षा करवाने के महज 19 दिनों बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी ( केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2019) का रिजल्ट घोषित कर दिया। सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी (पेपर 1 – 16,46,620 और पेपर 2 -11,85,500) 8 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे। कुल उम्मीदवारों में 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा देने वाले 24,05,145 अभ्यर्थियों में से 5,42,285 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर 1 में 2,47,386 और पेपर 2 में 2,94,899 अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली महिलाओं की संख्या – 3,12,558
सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली पुरुषों की संख्या- 2,29,718
यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुई। CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है।
यह परीक्षा 2,144 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।