अफगानिस्तान: राजधानी काबुल में बड़ा बम धमाका, ब्लास्ट में 68 लोग घायल-
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार की सुबह एक बम धमाका हुआ। अफगानिस्तान की एक मीडिया के अनुसार इस धमाके में 68 घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह मय के मुताबिक प्रारंभिक रिपोर्टों के आधार पर काबुल विस्फोट में कम से कम 68 लोग घायल हो गए।
बम विस्फोट सुबह में हुआ जब राजधानी की सड़कों पर काफी भीड़ थी।
पुलिस और अधिकारी विस्फोट की जगह पर पहुंच गए हैं लेकिन इस बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। काबुल में यह विस्फोट ऐसे वक्त में हुआ है, जब दूसरी ओर कतर में तालिबान और अमेरिका के बीच वार्ता चल रही है।