अनंतनाग : लोगों से मिले NSA अजीत डोभाल, शुरू होंगे फोन

0
  • लगातार पांचवें दिन Jammu Kashmir दौरे पर डोभाल
  • NSA Ajit Doval शनिवार को अनंतनाग और पुलवामा पहुंचे
  • स्थानीय लोगों से की बात, Mobile-Landline आज होंगे शुरू

  मोदी सरकार ( Modi Govt ) लगातार जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में हालात सामान्य करने में जुटी हुई है। यही वजह है कि 5 अगस्त को आर्टिकल 370 ( Article 370 ) खत्म होने के पांचवें दिन भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ( NSA Ajit Doval ) घाटी में डेरा डाले हुए हैं।

शनिवार को डोभाल अनंतनाग के बाद पुलवामा पहुंचे।

यहां भी उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया। उनकी इच्छाएं जानी और अनुच्छेद 370 हटने के बाद के हालत पर चर्चा की।

आपको बता दें कि पुलवामा में धारा-144 में ढील दी गई है। पुलवामा के साथ-साथ श्रीनगर में भी धारा 144 में छूट दी गई है।

इस बीच बड़ी खबर यह भी आ रही है कि शनिवार शाम से लैंडलाइन, मोबाइल वॉइस कॉल सुविधाएं भी बहाल कर दी जाएंगी।

हालांकि इंटरनेट पर अभी रोक बरकरार रखी गई है।

घाटी में लगातार हालात पर नजर बनाकर रख रहे एनएसए अजीत डोभाल शनिवार को अनंतनाग पहुंचे। यहां पर उन्होंने 12 अगस्त को आ रही ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।

डोभाल ने स्थानीय लोगों और बच्चों से मुलाकात की। घाटी में चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है। एनएसए अजीत डोभाल भेड़ मंडी भी गए।

आपको बता दें कि अनंतनाग लंबे समय से आतंक की मार झेलता आ रहा है।

इससे पहले बुधवार को एनएसए अजीत डोभाल ने शोपियां जिले में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर उसके साथ लंच किया था।

उनका लंच प्रोग्राम यह दिखाने के लिए था कि ghati के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x