एसपी के आदेश पर औरैया में चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान

औरैया, उत्तर प्रदेश।
रिपोर्ट-विकास कुमार
औरैया एसपी सुश्री सुनीति के आदेशानुसार चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान और अपराध नियंत्रण के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,
औरैया फफूंद मार्ग स्थित बरमूपुर नहर पर औरैया कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा
चलाया गया चेकिंग अभियान, जिसमें कई मोटर साइकिल के किये गये ईचालान, कई चार पहिया वाहन को संदिग्ध अवस्था में रोककर किया गया चेक।