जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाक ने तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में एक जवान शहीद
- पाकिस्तान ने कृष्णाघाटी सेक्टर में ceasefire violation किया
- LOC पर हुई इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद
- पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने की यह लगातार दूसरी घटना
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक इरादों का परिचय दिया है। पाकिस्तान ने यहां पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन ( PAK ceasefire violation ) किया है।
लाइन ऑफ कंट्रोल ( LOC ) पर हुई इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने की यह लगातार दूसरी घटना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णाघाटी सेक्टर में LoC पर पाकिस्तान ने अकारण गोलाबारी ( PAK ceasefire violation ) शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
गौरतलब है कि सोमवार को भी पाक सेना ने नौशेरा सेक्टर में मोर्टार दागे थे।
वहीं, रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की ओर से यह गोलीबारी उकसावे की लिए की गई है।
इसके साथ ही पाक सेना घुसपैठियों को भारत में प्रवेश कराने के लिए भी समय-समय पर सीमा पर फायरिंग करती है।
इससे पहले 17 अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा ( LoC ) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बगैर किसी उकसावे के की गई गोलीबारी ( PAK ceasefire violation ) में शनिवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया था।
संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान घायल हुए देहरादून निवासी 35 वर्षीय जवान लांस नायक संदीप थापा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार, सुबह 6.30 बजे नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से अकारण गोलीबारी ( PAK ceasefire violation ) की गई। पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से लेकर मोर्टार तक दागे।
एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने कहा कि बिना उकसावे की कार्रवाई का हम मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
दोनों तरफ से गोलाबारी जारी है। इस साल पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन के चलते सात जवान शहीद हुए हैं।