ईद-उल-अज़हा पर देश को बधाई दी-

प्रधानमंत्री ने ईद-उल-अजहा पर देश को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद-उल-अजहा पर देश को लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा, “ईद-उल-अजहा के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि यह त्यौहार हमारे समाज में शांति और प्रसन्नता की भावना को और मजबूत बनाएगा।”
● उपराष्ट्रपति ने ईद-उल जुहा पर लोगों को बधाई दी
उपराष्ट्रपति एम• वेंकैया नायडू ने ईद-उल जुहा के पावन अवसर पर हमारे देश के लोगों को बधाई दी है। एक संदेश में, उन्होंने कहा कि यह पर्व भक्ति, विश्वास और बलिदान के गुणों का एक गीत है और भ्रातृत्व, करुणा और एकता की भावनाओं को प्रेरित करता है।
● राष्ट्रपति ने ईद-उल जुहा पर बधाई दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद-उल जुहा पर देश के नागरिकों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “ईद-उल जुहा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से भारत एवं विदेश में रहने वाले हमारे मुस्लिम भाईयों एवं बहनों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
ईद-उल जुहा प्रेम बंधुत्व एवं मानवता की सेवा का प्रतीक है। आइये, हम इन सार्वभौमिक मूल्यों के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें जो हमारी समग्र संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं।”