अमेठी के अलावा वायनाड सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी-

नई दिल्ली/केरल, 23 मार्च 2019, सच की दस्तक न्यूज़।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के गढ़ केरल के वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में वह दो सीटों- अमेठी और वायनाड पर दाव आजमाएंगे।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के महासचिव ओमन चांडी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटि ने राहुल गांधी से केरल की एक सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की गुजारिश की थी। उन्हें केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था जिस पर उन्होंने हामी भरी है।
केरल कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सहमति जता दी है।
आज इस बारे में राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आने की उम्मीद है। बता दें कि यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब राहुल गांधी के अमेठी के अलावा एक अन्य सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।