इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ युवा कवि रोहित प्रसाद ‘पथिक’ का नाम-
आसनसोल –
युवा कवि व साहित्यकार रोहित प्रसाद ‘पथिक’ ने हिन्दी, बंगला, अंग्रेज़ी व उर्दू भाषाओं में कविता व कहानी लिख इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया।
यह सम्मान प्रदान समारोह आसनसोल अरूणोदय हाई स्कूल के सभागार में प्रदान किया गया। रोहित को “मल्टिलिन्गुअल वर्डस्मिथ” के खिताब से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानध्यापक श्री इन्द्रोजीत बनर्जी ने मैडल व प्रमाण पत्र से रोहित को सम्मानित किया। विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओ ने भी रोहित के इस बडे़ सम्मान के लिए बधाई दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा-रोहित हमेशा से ही लिखने व पढने में सक्रिय हैं, वह कई साहित्यिक पत्र- पत्रिकाओ में लिखता भी है, लेकिन सभी भाषाओं की मर्यादा को बनाकर कम उम्र में चार भाषा हिन्दी, बंगला, अंग्रेज़ी व उर्दू में लिखना यह गर्व की बात है।
हम सभी रोहित को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हैं। यह कहकर सम्मान प्रदान समारोह का समापन हुआ।
सच की दस्तक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका वाराणसी उत्तर प्रदेश की पूरी टीम की तरफ़ से युवा कवि व साहित्यकार रोहित प्रसाद ‘पथिक’ जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।