नाई उत्थान सेवा समिति का किया गया गठन

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चंदौली जनपद में सदर क्षेत्र में शंकर मोड़ सती बाग स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार को नाई समाज के द्वारा एक नई संगठन नाई उत्थान सेवा समिति का गठन जिसमें सर्वसम्मति से किया गया जिसमें नाई समाज के लोगों को इस संगठन से लोगों के सुख-दुख में सहभागिता बनी रहेगी वही राकेश शर्मा ने कहा कि जनपद में नाई उत्थान सेवा समिति नाई समाज के संगठन का गठन किया गया।
जिसमें हम लोग सभी को एक दूसरे के प्रति सुख दुख में साथ के साथ आगे बढ़ते रहेंगे समाज को जोड़ने का काम करेंगे और किसी को कोई भी परेशानी होती है यह संगठन उसके साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।
इस मौके पर प्रेम नाथ शर्मा बलवंत शर्मा ,बबलू शर्मा ,मदन शर्मा ,कैप्टन रमेश शर्मा ,राम सहारे शर्मा ,अनिल कुमार शर्मा ,सत्येंद्र शर्मा ,काशीनाथ शर्मा ,सूर्यनाथ शर्मा ,राजकेसर शर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे