कार्यवाहक ग्राम प्रधान ने डीएम से लगाई गुहार

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चंदौली

जितेन्द्र मिश्र
विकास खण्ड धानापुर के रैथा गांव निवासिनी ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर धन उगाही और धमकी देने व परेशान किये जाने का आरोप लगाते हुए सम्यक जाँच की मांग की। रैथा निवासिनी प्रियंका भारती ने जिलाधिकारी चन्दौली को दिये प्रार्थना पत्र मे बतायी कि गांव के ही कुछ अराजक तत्वों द्वारा उसके कार्यवाहक प्रधान कार्यकाल मे कराये गये कार्य पर बार-बार झूठे प्रार्थना पत्र एवं शपथ पत्र देकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि 06जनवरी22 से 11सितम्बर 23 के बीच कार्यवाहक प्रधान काल मे एक पंचायत भवन का निर्माण कराया गया। जिसमे नौ लाख रूपये में सें 445,651रूपये का भुगतान हुआ था उतने का कार्य हो चुका है। उक्त पंचायत भवन मे प्लास्टर, टाइल्स, रंग पेंट, हैण्डपम्प, दरवाजा, खिड़की, सीसी कैमरा इत्यादि का कार्य अधूरा रह गया।

प्रार्थिनी द्वारा एक इंटरलाकिंग कार्य शिवमूरत के मकान से दक्षिण खाद गड्ढा तक पूर्ण हो चूका है उसका भुगतान भी हो गया है। मुंशी राम के घर तक आरोप लगाया जा रहा है, पुराने पंचायत भवन से निकले मलवा ईंट, पटिया टूटी हुई, गाटर स्टॉक रजिस्टर में दर्ज कर दिया गया है और प्रार्थिनी का अस्थाई कार्यकाल भी समाप्त हो गया तथा पंचायत भवन की शेष धनराशि खाते मे ही रह गयी। मुझ पर शौचालय बनाने के नाम पर पैसा लेने का भी बेबुनियाद मनगढ़न्त आरोप लगाया गया है जो गलत है।

प्रार्थिनी शपथ पत्र के जरिये बतायी कि वह अनुसूचित जाति की कमजोर, लाचार एवं गरीब तप्के की औरत है जिसे गांव के ही कुछ अराजक तत्वों द्वारा धन उगाही, धमकी से परेशान डरी सहमी घर से बाहर नहीं निकल रही है। प्रार्थिनी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मेरे कार्यकाल में कराये गये कार्य की जाँच कराकर मुझ प्रार्थीनी को परेशान करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x