सी.आर.पी.एफ की 50 महिला बाईकर चंदौली पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज  वाराणसी

चंदौली
सी.आर.पी.एफ. ऑल इंडिया महिला मोटर साइकिल अभियान
सी.आर.पी.एफ की कुल 50 महिला बाईकर जो 25 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर  5 अक्टूबर को शिलांग से अपनी यात्रा पर निकलकर गुवाहाटी, बोंगाईगांव, सिल्लीगुड़ी, कटिहार, मोकामाघाट, गया, औरंगाबाद के रास्ते होते हुए  13 अक्टूबर को ग्रुप केन्द्र, चन्दौली पहुंची है । जहां  कैलाश खरवार, एम.एल.ए., चकिया द्वारा महिला बाईकर दल का स्वागत (Flag In) किया गया ।
यह महिला बाईकर टीम चकिया एवं वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत दिनांक 15 अक्टूबर को इस ग्रुप केन्द्र, से ग्रुप केन्द्र, प्रयागराज हेतु प्रस्थान करेंगी । यह टीम कुल 40 जिलों से गुजरती हुई, 3291 किलोमीटर का सफर तय करते हुए दिनांक 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मस्थान, एकतानागर, गुजराज में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस में शामिल होंगी ।


इस अभियान का उद्देश्य केन्द्र सरकार द्वारा नारीशक्ति सशक्तिकरण के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ समन्वित रूप से जनता में जागरूकता को बढ़ावा देना है । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से देश में नागरिकों के बीच बालिकाओं को शोषण से बचाने एवं उन्हे उनके अधिकारों के प्रति शिक्षित करने तथा उन्हे शिक्षा के माध्यम से सामाजिक व वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु सी.आर.पी.एफ द्वारा “सी.आर.पी.एफ ऑल इंडिया महिला मोटर साइकिल अभियान-2023” आयोजित किया जा रहा है । जिसे यशस्विनी नाम से सम्बोधित किया गया है ।


उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री राकेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, चन्दौली, श्रीमति प्रीति, अध्यक्षा रीजनल सी.आर.पी.एफ, वाईफ वेलफेयर एसोसियेशन, ग्रुप केन्द्र चन्दौली, डॉ अब्दूल नजर, पु.उ.महा. (चिकित्सा), श्री श्याम सुन्दर, कमाण्डेन्ट, अन्य अधिकारी, जवान एवं उनके परिवार के सदस्य तथा 95 बटालियन के प्रवीण सिंह,नितेश सिंह मिडिया के साथ उपस्थित रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x