स्वच्छता का एक मिसाल है सैयदराजा नगर पंचायत – विशाल
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली (राकेश शर्मा)
चंदौली -सैयदराजा नगर पंचायत में रविवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर के कई वार्डो सहित सड़कों पर चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू नेता की देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया, वही नगर के लोगों ने चेयरमैन प्रतिनिधि के कार्य से लोगो ने काफी प्रशंसा की जो आति सराहनीय कार्य है। इस बाबत पर चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया ने बताया कि शारदीय नवरात्र को देखते हुए नगर के सभी वार्डों सहित सड़कों पर माताये बहनों को गंदगी मे पूजा पाठ करने के लिये आने जाने मे कोई परेशानी ना हो इसलिए साफ -सफाई का विशेष अभियान चलाया गया जिसमे शहीद स्मारक से लेकर भीम बाबा मंदिर, त्रिमुहानी होते हुए स्टेशन रोड, माल गोदाम सहित जमानिया मोड़ तक टैंकर द्वारा पानी से सड़क के दोनों पटरी तक धुलाई की गई जिसमें लोगों ने इस साफ-सफाई अभियान को देखते हुए लोगों ने काफी तारीफ की और कहा की चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा किया गया कार्य अतिसराहनीय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आवाहन पर स्वच्छता अभियान मिशन के तहत सैयदराजा नगर पंचायत को जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है साफ सफाई में नगर पंचायत की गलियां व सड़के स्वच्छ मिलेगी?