काली मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष नगर स्थित तालाब के समीप काली मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए शुक्रवार की दोपहर में श्री काली माता मंदिर निर्माण समिति के तत्वाधान में भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ।
जानकारी हो कि काली मंदिर के पुनर्निर्माण एवं तालाब के सुंदरीकरण के लिए स्थानीय सुभाष नगर के नगरवासियों ने आपस में मिलकर श्री काली माता मंदिर निर्माण समिति का गठन किया है। गठन के बाद समिति द्वारा प्रथम चरण में भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुभाष नगर की सभासद आरती यादव ने पुनः यह कहा कि स्थानीय लोगो के सहयोग से तालाब का सुंदरीकरण और माता काली जी के मंदिर का पुनर्निर्माण होगा।इसके लिए नगर पालिका से भी हर संभव मदद ली जाएगी।
इस वर्ष हिंदुओं के आस्था का प्रतीक छठ पर्व भी इस तालाब पर मनाया जायेगा। इस समिति का नेतृत्व कर रहे विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि काली जी के मंदिर निर्माण में पैसे की कोई कमी नही आयेगी क्योंकि इस धर्मार्थ कार्य के लिए स्थानीय लोग खुद आगे आ रहे हैं।स्थानीय लोगो के सहयोग से ही नवरात्र में मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन हो सका।संजय सिंह ने ये भी कहा कि तालाब के सुंदरी कारण के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया है और स्थानीय सभासद के द्वारा तालाब के चारो ओर लाइट भी लगाई गई हैं । भूमि पूजन का कार्य उदय नारायण उपाध्याय द्वारा हुआ ।
इनकी थी उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ.अनिल यादव, शैलेश तिवारी,अशोक सैनी, मनोज उपाध्याय,सरवन यादव, पी के सिन्हा, अखिलेश श्रीवास्तव ,मोनू, अवधेश,योगेश अब्भी,अरविंद पाल,विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष, अनीता अग्रहरी , ब्रजेश कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।