भाजपा के मंडल पदाधिकारियों की सूची घोषित

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल व जनपद चन्दौली के जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह के संस्तुति के आधार पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल बरहनी के पदाधिकारियों की घोषणा मण्डल अध्यक्ष इन्द्रजीत बिन्द के द्वारा की गई। जिसमें सभी वर्गों के समावेश सहित सूची जारी की गई। इसमें मण्डल उपाध्यक्ष के पद पर आलोक राय विजय शंकर सिंह श्रीमती ज्योति राजभर , वनबिहार खरवार , प्रदीप विश्वकर्मा श्रीमती निशा सिंह मण्डल महामंत्री सुनील पाण्डेय , गिरीश विक्रम सिंह, मण्डल मंत्री प्रदीप कुमार पासवान राकेश राय , ललित कुमार सिंह जी, श्रीमती सोनी यादव, आशिक अंसारी जी,श्री अरुण बिंद जी, मण्डल कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, मण्डल मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता आई.टी.सेल. संयोजक विवेक श्रीवास्तव सोशल मीडिया प्रभारी अंकुर राय को बनाया गया है तथा मण्डल कार्यसमिति के 42 अन्य कार्यसमिति सदस्यों की भी घोषणा मण्डल अध्यक्ष बरहनी के द्वारा की गई है।