पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी विशाल पासी को लगी गोली,घायल

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
चंदौली के धानापुर के चर्चित मुटुन यादव हत्याकांड में शामिल कुख्यात बदमाश विशाल पासी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार भोर में चकिया क्षेत्र के जंगल में हुई इस मुठभेड़ में विशाल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। टीम को सूचना मिली थी कि मुटुन यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी और 25 हजार का इनामी बदमाश विशाल पासी जंगल में छिपा हुआ है। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, विशाल ने अपने साथी के साथ मिलकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और बाइक से भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली विशाल के पैर में लगी और वह बाइक से गिर पड़ा।