विवाहिता को जान से मारने का किया गया प्रयास, मुकदमा

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
वाराणसी के जानकी नगर, सामने घाट की निवासिनी विवाहिता रश्मि को उसी के पति,सास, ननद द्वारा शनिवार की सुबह जान से मारने का प्रयास किया गया। रश्मि की तहरीर पर सास,पति,ननद पर लंका थाने में मुकदमा दर्जे किया गया है।
रश्मि का विवाह 11 जुलाई 2024 को अभिषेक मिश्रा पुत्र अशोक मिश्र निवासी ग्राम बहुआर, जमालपुर, जिला मिर्जापुर के मूल निवासी है तथा वर्तमान में लेन नं0 16 जानकी नगर सामनेघाट अपना मकान बनाकर रहते है। रश्मि के अनुसार उनके पिता ने विवाह में 11 लाख 11 हजार रूपये कैश गाडी खरीदने के लिए 8 लाख रूपए भी दिए। 13 जुलाई को मेरी विदाई (गौना) हुआ उसके बाद हम लोगों ने लेन नं0 16, जानकी नगर के मकान में दाम्पत्य जीवन का निर्वाह करना प्रारम्भ किया। रश्मि ने बताया कि उसके पति मेरे साथ मात्र 5 दिन रहे तथा उसके बाद वह हैदराबाद चले गए। पति के जाने के बाद मेरे ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरे साथ घरेलू हिंसा तथा मारपीट करना आरम्भ कर दिया ।कुछ दिन ब उन लोगों ने मेरे पिता को बुलाकर मुझे घर (मायका) भेज दिया।
अचानक 30 मई को मेरे पति अभिषेक मिश्र मेरे मायके आये तथा मुझसे कहा की मेरे तीनों बहन और माँ का दबाव है कि तुम मेरे साथ न रहो यही तुम्हे बताने आया हूँ। इसके बाद मेरे पिता के समझाने पर इन लोगो ने मेरी बिदाई कराने को कहा। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब मेरे पति विदाई कराने नही आये तो मैने अपने पिता से मुझे अपने ससुराल ले चलने को कहा। 05 जून को मै अपने पिता के साथ को ससुराल पहुची तो रात में पति, सास, जिनका नाम नारून मिश्रा है मुझे धमकी देते हुए कहा कि यहा रहना है तो 25 लाख अपने पिता से और ले आओं नही तो जान से मार देगे।
शनिवार को सुबह से ही मेरे पति अभिषेक, सास नारून, मेरी तीनों ननद विभा तिवारी पुत्री अशोक मिश्र, जूली पाठक पुत्र अशोक मिश्र, अंतिमा उर्फ गुंजा पुत्री अशोक मिश्र मेरे पति के मामा हरिहर चौबे के पुत्र प्रद्मन,राकेश चौबे दहेज की मांग करते हुए बेरहमी से मारना शुरू किया जिससे प्रार्थिनी को काफी चोटे आयी है।किसी प्रकार मै अपनी जान बचाने में कामयाब रही।उनका प्रयास था जान से मुझे मरने का।ईश्वर का शुक्र है कि मैं बच गई। रश्मि की तहरीर पर पति,सास,ननद और मामा पर मुकदमा लंका थाने में दर्ज किया गया है।